अपराध

श्यामदेउरवा दुष्कर्म व वीडियो वायरल कांड: पुलिस ने  दूसरे आरोपित को भी भेजा जेल 



 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व अश्लील वायरल वीडियो कांड में मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान के बाद पुलिस दूसरे आरोपित वाहिद का नाम केस में बढ़ा ली। शुक्रवार को उसको गिरफ्तार भी कर लिया गया।  

श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र में बीते सात दिसंबर को नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म व उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया था। उस्मान नाम का एक युवक नाबालिग बालिका के साथ घर में घुस कर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर अपने एक दोस्त को भेज दिया। दोस्त भी बालिका को फोन कर ब्लैकमेल करने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने श्यामदेउरवा पुलिस को तहरीर दिया। पर, आरोप है कि पुलिस तहरीर बदलवा कर केवल दुष्कर्म करने वाले आरोपित उस्मान अली को ही दुष्कर्म, पॉक्सो आदि धाराओं में जेल भेजी। इसके बाद पुलिस पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराई। जिसमें अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपित वाहिद का नाम सामने आने पर केस में उसका नाम बढ़ाया गया। शुक्रवार को पुलिस वाहिद को परतावल कप्तानगंज रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दी।

 

पीड़िता के परिवार को मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ी

 

इस मामले में गुरूवार को पीड़िता के घर पर एक अज्ञात व्यक्ति पहुंच कर धमकी दिया था। आरोपित के परिजन भी आ गए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद श्यामदेउरवा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने दो पुलिस कर्मियों को पीड़िता के घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप दी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि दूसरे आरोपित वाहिद का नाम प्रकरण में सामने आने के बाद केस में उसका नाम बढ़ाया गया। गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई थी। टीम ने शुक्रवार को वाहिद को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल